ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 सेक्टर अंतर्गत आई-ब्लॉक स्थित वैभव लक्ष्मी मंदिर में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटना से आक्रोशित सेक्टरवासियों ने रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, चोरी की घटनाओं एवं ब्लॉक की समग्र सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित सेक्टरवासियों ने मंदिर की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताई और मंदिर समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। सेक्टरवासियों ने बताया कि वर्ष 2005 में सेक्टर वासियों द्वारा एक मंदिर समिति (श्री वैभव लक्ष्मी सेवा समिति) का गठन किया गया था, जिसके नेतृत्व में वैभव लक्ष्मी मंदिर का निर्माण हुआ और कुछ वर्षों तक मंदिर का संचालन एवं रखरखाव सुचारू रूप से चलता रहा। आरोप है कि बाद में कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरन मंदिर समिति पर कब्जा कर लिया गया, जिसके बाद से मंदिर की व्यवस्थाएं लगातार बिगड़ती चली गईं।

सेक्टरवासियों के अनुसार तब से अब तक तीन बार मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोर हर बार एक ही तरह से दान पेटियों को कटर से काटकर उसमे जमा सारी दान राशि उड़ा ले जाते हैं. हाल ही में बीती 10 जनवरी की रात चोरों ने मंदिर में सात दानपात्रों के ताले तोड़कर उनमे जमा नकदी चोरी कर ली। इतना ही नहीं, चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

घटना से आक्रोशित लोगों ने बैठक में दबंगों द्वारा संचालित वर्तमान मंदिर समिति को तत्काल भंग कर नई मंदिर समिति के गठन का सुझाव दिया। जिसके बाद मंदिर समिति की नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही पूरे ब्लॉक की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा गार्ड बदलने अथवा उनकी संख्या बढ़ाने तथा इन व्यवस्थाओं के संचालन के लिए मासिक शुल्क संग्रह की योजना पर भी चर्चा की गई।

सेक्टर के अन्दर इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए बैठक में उपस्थित सेक्टरवासियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे।

  • शंकर अनुरागी ने पढ़े-लिखे एवं सक्षम सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने की बात कही और अपनी गली में कलेक्शन की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की।
  • सत्येंद्र चौधरी ने आई-ब्लॉक, बीटा-2 की समिति का शीघ्र पंजीकरण कराए जाने का सुझाव दिया।
  • सुशील शर्मा ने मेन गेट पर चार सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर की व्यवस्था के साथ-साथ सभी चौराहों पर कैमरे लगाने की आवश्यकता बताई।
  • विजय ने सुझाव दिया कि रात्रि के समय किसी भी वाहन को बिना पूछताछ और वाहन नंबर दर्ज किए बिना प्रवेश न दिया जाए।
  • राजवीर सिंह तोमर ने सेक्टर निवासियों के लिए वाहन प्रवेश हेतु वाहन पहचान प्रणाली लागू करने की बात कही।
  • वहीं गुप्ता जी ने सेक्टर की सभी गाड़ियों पर स्टिकर लगाने और समिति के पंजीकरण से पूर्व कच्ची रसीद पर शुल्क संग्रह करने का सुझाव रखा।

बैठक में उपस्थित सभी सेक्टरवासियों ने एकजुट होकर मंदिर एवं सेक्टर की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और शीघ्र ठोस निर्णय लेने पर सहमति व्यक्त की।