लोनी (गाज़ियाबाद)। उत्तराखंड समाज लोनी गाज़ियाबाद के गौरव, सेवाभाव और मानवता की सजीव प्रतिमूर्ति डॉ. सतपाल सिंह रावत का हाल ही में लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

राम पार्क विस्तार, लोनी के निवासी डॉ. रावत न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि अपनी दयालुता, सरलता और लोक-प्रियता के लिए भी जाने जाते थे। उनके व्यक्तित्व का प्रभाव इतना गहरा था कि क्षेत्र में लोग अक्सर कहते थे— “राम पार्क में उतरना है तो डॉ. रावत के पास जाना है।”

डॉ. रावत की सेवा भावना का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कन्यादान जैसे मांगलिक कार्यों में भी सदैव समाज का सहयोग किया। वे केवल रोगों का उपचार करने वाले नहीं थे, बल्कि लोगों को जीवन का संबल और पीड़ा से राहत प्रदान करने वाले व्यक्तित्व थे। बच्चों की मासूम मुस्कान से लेकर बुजुर्गों की अंतिम साँस तक, उन्होंने हर दिल को अपनी चिकित्सा और मानवीय संवेदनाओं से छुआ।

उनके निधन को उत्तराखंड समाज और समूचे लोनी गाज़ियाबाद ने अपूरणीय क्षति बताया है। उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति, रामपार्क विस्तार, लोनी गाज़ियाबाद ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।

समिति के अध्यक्ष जयेंद्र नेगी ने कहा कि डॉ. रावत का जाना केवल समाज ही नहीं बल्कि समूचे लोनी क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।