Father and son swimming in Tehri Lake without life jacket

नई दिल्ली: गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा शनिवार को गढ़वाल भवन पंचकुइया रोड दिल्ली में अपने नए सदस्यों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस मौके पर गढ़वाल हितैषिणी सभा ने टिहरी बांध की झील में बिना लाइफ जैकेट के तैरकी का रिकार्ड़ बनाकर इतिहास रचने वाले पिता, पुत्रों की जोड़ी को सम्मानित किया।

गौरतलब है कि टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक के मोटना गांव निवासी त्रिलोक सिंह रावत (52) और उनके दो बेटों ऋषभ (23) और पारस (18) ने कुछ दिन पहले ही टिहरी झील में कोटि कालोनी से कंडीसौड़ तक 24 किमी का सफर बिना लाइफ जैकेट के 9 घंटे में तय कर इतिहास रच दिया था। उनके इस साहसिक कार्य के लिए डीएम मयूर दीक्षित ने तीनों को सम्मानित भी किया था। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ लिम्का के लिए भेजा गया है।

दिल्ली पहुंचने पर इन पिता पुत्रों को सामाजिक कार्यकर्ता दिग्मोहन नेगी, डॉ विनोद बछेती, हरीश असवाल, राकेश नेगी, महावीर पंवार, प्रताप नेगी, धिरेंद गुसाईं, निर्मला कोटनाला, प्रताप थलवाल, जसपाल रावत, दिनेश रावत, शशिकांत गौड, दिनेश राणा और अन्य लोगों ने आर्थिक सहयोग कर उनका हौंसला बढ़ाया।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप थलवाल ने बताया कि त्रिलोक सिंह को बचपन से ही नदी मे तैराकी का शौक  था जी उनके बच्चों मे भी है और वहीं से उन्होंने तैरना सीखा। त्रिलोक सिंह चाहते हैं कि यदि सरकार का सहयोग मिले तो वे अपने बच्चों को तैराकी के क्षेत्र में भेजने पर विचार कर सकते हैं।