दिल्ली: मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में दिल्ली नगर निगम में कार्यरत महिला स्वच्छता कर्मियों का किया सम्मान, कार्यक्रम संयोजक मीडिया प्रभारी दिल्ली एनसीआर देव सिंह के कथक प्रयासों से संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय निगम पार्षद एवं डिप्टी चेयरमैन साउथ जोन नगर निगम संजीव सिंह, संगठन के दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष राकेश पाल सिंह, वरिष्ठ मीडिया प्रभारी हरीश असवाल, वरिष्ठ सचिव अजय राजपूत, सह सचिव कृपाल सिंह, सबा, रमेश भाटिया आदि के साथ नगर निगम के इंस्पेक्टर, एसआई आदि पदाधिकारी भी सम्मिलित रहे।
मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा स्वच्छता कर्मियों महिलाओं का सम्मान करने से उनके मनोबल बढेगा जिससे स्वच्छता अभियान में जागरूकता आएगी। और अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस मुहिम पर इस तरह के मेहनती महिलाओं को सम्मानित करेंगी