नोएडा: नोएडा के सेक्टर 12 स्थित मेट्रो हार्ट अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11.30 बजे नोएडा सेक्टर 12 स्थित मेट्रो हार्ट अस्पताल में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस के साथ दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
आग लगने का लाइव वीडियो यहाँ देख सकते हैं।
हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल है। मरीजों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है।
राहत व बचाव कार्य जारी है। आग लगने की वजह शोर्ट सर्किट बताई जा रही है। सभी मरीजों को सेक्टर 11 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस दुर्धटना ने किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।