नई दिल्ली: दिल्ली के अक्षरधाम के पास दिल्ली पुलिस टीम पर फायरिंग की खबर आ रही है. अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार दिल्ली के अक्षरधाम के नजदीक पांडव नगर में कुछ अज्ञात लोगों ने दिल्ली पुलिस के जवानों पर फायरिंग कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षरधाम के नजदीक पांडव नगर में लूट की घटना को अंजाम देकर तीन बदमाश भाग रहे थे. इसी दौरान पुलिस नजर आने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली से एक पुलिस कॉन्स्टेबल के घायल होने की खबर है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास से दो आरोपियों को पकड़ लिया है. जबकि एक बदमाश फरार हो गया है. मौके पर भारी पुलिस बल वहां तैनात है.
#SpotVisuals: Robbers fire upon a police team in Pandav Nagar area near Akshardham Temple, Delhi. One person held. More details awaited. pic.twitter.com/fFPzxxKYPL
— ANI (@ANI) February 21, 2019