greno-carniwal

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 29वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समाप्त हो गया। समापन कार्यक्रम में कार्निवाल के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हैकाथॉन में भाग लेने वाली विजेता टीमों को चार लाख रुपये का पुरस्कार वितरित किया गया। एसीईओ दीपचंद ने हैकाथॉन के लिए आइईसी कालेज को एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार भेंट किया। वहीँ शारदा विश्व विद्यालय को स्मार्ट सिटीजन एंड गवर्नेंस थीम के लिए तीस हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला। जबकि  बीस हजार रुपये का दूसरा पुरस्कार इसेट नोएडा कॉलेज को मिला। काइट कॉलेज को दस हजार रुपये का तीसरा पुरस्कार दिया गया। स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट थीम के लिए जीएल बजाज कॉलेज को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि एबीईएस को दूसरा तथा एकेजीआइसी कॉलेज को तीसरा पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा अन्य कालेजों को भी पुरस्कार दिये गये। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति को सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन एवं खूबसूरत झांकी के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, भारती रावत, जेपी रावत, तारादत्त शर्मा, वचीराम रतूड़ी आदि सदस्य मौजूद थे।

समापन से पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में हैप्पी एंड स्मार्ट सिटीज पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ भाजपा सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक तेजपाल सिंह नागर व प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया। गोष्ठी में स्मार्ट सिटी व रियल इस्टेट पर विशिष्ट वार्तालाप व परिचर्चा की गयी। डा. महेश शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहा है। सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि गोष्ठी में विशेषज्ञों ने मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा, साइनजेज, इन्क्यूवेटर, मैकेनिकल स्वीपींग, कनेक्टविटी, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, सॉलिड वेस्ट, साइकिल ट्रैक तथा रोबोटिक सफाई आदि के संबंध में सुझाव दिये। कार्यक्रम में उदित नारायण बैसला ने वेस्ट ऑफ वेस्ट/प्लास्टिक के सामानों से तैयार चित्र व कलाकृतियां मुख्य अतिथि तथा अधिकारियों को भेंट की।