noida-company-farjiwada

नोएडा: नोएडा पुलिस ने गुरूवार को फर्जी कम्पनी बनाकर नौकरी दिलाने के बहाने धोखाधड़ी से पासे लूटने वाले एक गिरोह के 09 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी बताये जा रहे है, जो शिक्षित बेरोजगारो को नौकरी देने व लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी करके पैसा वसूलते है। एसपी सिटी अरुन कुमार सिंह ने कहा कि 13 सितंबर को वादी अर्जुन लाला सैनी पुत्र कैलाश चन्द सैनी निवासी गुर्जर सिन्टा उदयपुर जिला दौसा राजस्थान द्वारा सूचना दी कि कुछ लोग सी-4 सेक्टर-63 नोएडा में एग्रो बिजनेस सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी कम्पनी चला रहे हैं।

जिन्होने षडयन्त्र के तहत धोखधडी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर मुझे नौकरी देने का लालच दिया। और लोन दिलाने के नाम पर मुझसे व मेरे द्वारा जोडे गये एजेन्टो से कुल 3,56,000 रूपये अपने खातों में डलवा लिये। अब मागने पर वापस नही कर रहे एवं फोन पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते है। जिसके सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों कें जावेद पुत्र जरीफ नि0रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर जिला मेरठ, रविन्द्र पुत्र अमन सिंह नि0 रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर जिला मेंरठ, सोहनवीर पुत्र ब्रहमपाल सिंह नि0 ग्राम छिलौरा थाना भावनपुर जिला मेरठ, विपिन कुमार पुत्र कुवरपाल नि0 ग्राम भगेला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर, अनित पुत्र तेजपाल सिंह नि0 निरपुडा थाना दोघट जिला बागपत, .फरमान पुत्र युनुस नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर, जौली पुत्र सुखवीर नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर,मौहम्मद तजामूर पुत्र जुल्फिकार नि0 ग्राम जिसौरा थाना मुंडाली जिला मेरठ, प्रकाश पुत्र मनोज कुमार नि0 ग्राम छिलौरा थाना भावनपुर जिला मेरठ आदि को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप एचपी कम्पनी, एक प्रिन्टर, आपोन्टमेन्ट लेटर, ज्वानिंग फार्म, लॉन एप्लाई फार्म,बैंक वेरिफिकेशन, सिग्नेचर गारन्टर के फार्म, फोन नम्बर लिस्ट व लोन से सम्बन्धित ऑफर लेटर व प्रोवजल लेटर आदि बरामद किये गए है।