Free covid-19 Vaccination Camp at Doon Bharti Public School Faridabad

फरीदाबाद : वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ पूरे देश में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज भारतीय जनता पार्टी की ज़िला सचिव श्रीमती भारती भाकुनी द्वारा उतरांचल युवा जन संगठन के सहयोग से दून भारती स्कूल सेहतपुर, फरीदाबाद में निशुल्क मेगा कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया।

उत्तरांचल युवा जन संगठन के अध्यक्ष जगत सिंह रावत ने बताया कि निशुल्क टीकाकरण शिविर में 45 वर्ष से अधिक आयु के सैकड़ों लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। इस दौरान “उत्तरांचल युवा जन संगठन” के सदस्यों ने स्थानीय लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के साथ ही कोविड टीकाकरण शिविर मे कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई। टीकाकरण शिविर में संस्था के सभी कार्यकर्ता एक संगठन रूप मे उपस्थित रहे। जिसकी सभी क्षेत्रवासियों ने प्रसंशा की। शिविर के आयोजन में समाजसेवी भुवन भाकुनी व दून भारती पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के चेयरमैन मनीष डंगवाल का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर भाजपा ज़िला सचिव श्रीमती भारती भाकुनी, समाजसेवी भुवन भाकुनी, दून भारती पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मनीष डंगवाल, उत्तरांचल युवा जन संगठन के अध्यक्ष जगत सिंह रावत, उपाध्यक्ष मंगल सिंह रावत, महासचिव उमेश काला, सचिव मोहन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष गिरीश लखेड़ा, उप कोषाध्यक्ष ललित ढौंडियाल, सांस्कृतिक सचिव कमल पोखरियाल, उप सांस्कृतिक सचिव बिंदु नेगी, व्यवस्थापक राजेश डबराल, संगठन सचिव मदन भंडारी, शिक्षा सचिव खेमानन्द ढौंडियाल, मीडिया प्रभारी रमेश चंद, प्रसार सचिव श्रीकांत राणा सहित भाजपा जिला संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।