नई दिल्ली: उत्तराखंड प्रवासियों की सौ साल पुरानी सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा 3 अगस्त 2025, रविवार को दिल्ली के पंच्कुयाँ रोड़ स्थित गढ़वाल भवन में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सर्वोदय डायग्नोस्टिक्स एवं एनआरसीएच इमेजिंग सेंटर के सहयोग से लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
बारिश के बावजूद सुबह से ही गढ़वाल भवन में आमजन का तांता लग गया। पहले शिविर का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक निर्धारित था, लेकिन लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए शिविर का समय दो घंटे बढ़ाकर दोपहर 1 बजे तक किया गया।
सभा के महासचिव पवन कुमार मैठानी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है और यह शिविर उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास था।
सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल हितैषिणी सभा समय-समय पर जनहित में इस प्रकार के आयोजन करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषय में आम जनता को सुविधा देना सभा का प्रमुख उद्देश्य है।
सभा की स्वास्थ्य सेवा समिति की सदस्य सीमा गुसांई ने जानकारी दी कि यह इस प्रकार के आयोजनों की शुरुआत है। जनता के उत्साह और सहयोग को देखते हुए भविष्य में पूरे दिन का हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा।
स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत और सर्वोदय डायग्नोस्टिक्स एवं एनआरसीएच इमेजिंग सेंटर के निदेशक सुधांशु मोहंती द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। शिविर में वरिष्ठ सदस्य गजेन्द्र सिंह नेगी, बृजमोहन उप्रेती, शांति सिंह, बृजमोहन वेदवाल, गिरीश भद्री, राकेश भट्ट, अर्जुन गुसांई, हुक्म सिंह बिष्ट, प्रीतम सिंह गुसांई, सभा के पूर्व महासचिव द्वारका प्रसाद भट्ट, यूट्यूब ब्लॉगर संतोषी डोभाल समेत कई गणमान्य लोग सुबह से ही मौजूद रहे।
हेल्थ कैंप में सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह नेगी, महासचिव पवन कुमार मैठानी, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत, उप- कोषाध्यक्ष आर.पी. चमोली, संगठन सचिव नागेन्द्र प्रसाद कंसवाल, सांस्कृतिक सचिव वीरेन्द्र सिंह नेगी, साहित्यिक सचिव जगत सिंह पंवार, खेल सचिव सुधीश नेगी, कार्यकारिणी सदस्य आनंद सिंह रावत, बालम सिंह बिष्ट, दिनेश डोभाल, गोविंदराम भट्ट, विनोद नौटियाल, जगत सिंह असवाल, सुरेन्द्र रावत, कार्तिक नौटियाल, राजेश्वर प्रसाद शर्मा, देवेन्द्र सजवांण, प्रताप सिंह महर, देवेन्द्र जोशी, सीमा गुसांई रेनू उनियाल, वीरेन्द्र दत्त उनियाल, विकास चमोली आदि ने समय पर उपस्थित होकर कैंप में व्यवस्था बनवाने में अपनी विशेष भूमिका निभायी।
सर्वोदय डायग्नोस्टिक्स और एनआरसीएच इमेजिंग सेंटर की ओर से डॉ. प्रशांत चौधरी (डेंटिस्ट), कैंप कोऑर्डिनेटर अनूप कुमार, मनीष कुमार, मनदीप सिंह सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
इस शिविर की एक विशेष बात यह रही कि सभी जांचों की रिपोर्ट्स को सर्वोदय हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर रंजन कुमार (MBBS, MD – पैथोलॉजी) द्वारा जाँचा गया और सभी प्रतिभागियों को उनकी रिपोर्ट मोबाइल पर डिजिटल रूप से उपलब्ध करा दी गई।