koli-foundation

दिल्ली: मंहगाई के इस दौर में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति नीरसता दिखाते हैं और समय पर जांच न कराने के कारण उनका शरीर रोगी बन जाता है और फिर उन्हें लाखों रुपये अपने स्वास्थ्य को ठीक कराने में लगाने पड़ते हैं। लोगों की इसी मानसिकता को समझकर कोली फाउंडेशन ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की सोची. और मैक्स हॉस्पिटल साकेत के सहयोग से लोगों के लिए कई वर्षों से फ्री चिकित्सा कैम्प लगाना आरम्भ किया जिसमें सभी वर्गों के लोग अपनी स्वास्थ्य की जांच का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड में भी कोली फाउंडेशन ये सुविधा आरम्भ कर दी है। देहरादून व चमोली में इनके कैम्प सफल भी रहे है। koli-foundation

कोली फाउंडेशन के संरक्षक ओंकार सिंह कोली ने बताया कि उत्तराखंड कोली फाउंडेशन के सौजन्य से 13 फरवरी बुधवार को मैक्स हॉस्पिटल साकेत के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा 17 फरवरी 2019 रविवार प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक  जीवन हॉस्पिटल महारानी के सहयोग से हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन Rz-261 A तुगलकाबाद एक्सटेंशन गली नंबर 19 तारा अपार्टमेंट के सामने लगाया जा रहा है। अतः आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

द्वारिका चमोली

केशवपुरम, दिल्ली