bal rangamanch karyashala

बाल रंगमंच कार्यशाला-2022 : गढ़वाली, कुमाऊंनी एवं जौनसारी भाषा अकादमी दिल्ली द्वारा दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत उत्तराखंड मूल के विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास हेतु दिल्ली के 13 केंद्रों में गढ़वाली, कुमाऊनी एवं जौनसारी भाषा में बाल नाटक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

दिल्ली सरकार के तत्वाधान मे अकादमी द्वारा पहली बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 10 जून से 2 जुलाई तक दिल्ली क्षेत्र के विद्यालयों में 8 साल से 16 साल के विद्यार्थियों के लिए गढवाली,कुमाउँनी एवं जौनसारी बोली-भाषा की निशुल्क नाटय कार्यशाला “बच्चों की उमंग लोकभाषा के संग” रखी गई है।

इस कार्यशाला में साहित्यकारों की शिक्षाप्रद कहानियों का नाट्य रूपांतरण कर विद्यार्थियों को 10 जून से 2 जुलाई 2022 तक नाट्य विधा की बारीकियों और अभिनय कला से निशुल्क अवगत कराया जाएगा।

इसके लिए गढ़वाली, कुमाऊंनी एवं जौनसारी भाषा अकादमी द्वारा कार्यशालाओं हेतु बाल रंगमंच के क्षेत्र में प्रशिक्षित अनुभवी गढ़वाली, कुमाऊंनी एवं जौनसारी भाषा के जानकार इच्छुक प्रार्थियों से दिल्ली के निर्देशक एवं सहायक निदेशक के रूप में आवेदन मांगे गए हैं।

इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन प्रमाण सहित (आवेदक का नाम, आयु, पता, दूरभाष और बाल रंगमंच के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव) 5 जून 2022 तक सचिव, गढ़वाली-कुमाऊंनी एवं जौनसारी अकादमी, प्लाट न. 5, झंडेवालान, दिल्ली -110005 पर भेज सकते हैं। अथवा अकादमी की ईमेल आईडी gkjacademydelhi@gmail।com पर मेल कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद आने वाले आवेदकों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

“बाल रंगमंच कार्यशाला” में जो भी उत्तराखण्डी नाटक बच्चों को तैयार कराए जाएंगे उनकी प्रस्तुतियां 3 जुलाई से 10 जुलाई तक प्यारे लाल भवन आटोडोरियम, आईटीओ, नई दिल्ली मे देखने को मिलेगी।

इसके साथ ही जो भी बच्चे  (8 साल से 16 साल तक)  इस “बाल रंगमंच कार्यशाला” के साथ जुड़ना चाहते हैं वे पर्वतीय कला संगम” के डायरेक्टर भगवत मनराल (9999490539) से संपर्क कर सकते हैं।