नई दिल्ली: बीते 8 जुलाई को देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में रिलीज हुई सुपरहिट गढ़वाली फीचर फिल्म “थोकदार” देहरादून, कोटद्वार और ऋषिकेश में धूम मचाने के बाद अब आगामी शनिवार 24 सितंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली के पंचकुइयां रोड स्थित गढ़वाल भवन में तीन शो में दिखाई जाएगी. फिल्म का पहला शो 11:00 बजे शुरू होगा. जबकि दूसरा 2:00 बजे और तीसरा शाम 5:00 बजे शुरू होगा.
बुराई पर अच्छाई की जीत और परिवार के संस्कारों को दर्शाती गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार देखने के लिए दल्ली/एनसीआर में रह रहे उत्तराखंड मूल के लोग उत्साहित हैं। इस फिल्म के माध्यम से विलुप्त हो रही गढ़वाली संस्कृति और रीति रिवाजों को नई पहचान मिलेगी। साथ ही इससे नई युवा पीढ़ी गढ़वाल की संस्कृति से रूबरू होगी।
दिगंबर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी गढ़वाली फिल्म ‘थोकदार’ की निर्माता ममता रावत हैं, जबकि निर्देशक देबू रावत हैं। उम्मीद है कि देहरादून, कोटद्वार और ऋषिकेश के बाद दिल्ली में भी दर्शकों की भीड़ इस फिल्म को देखने के लिए उमड़ेगी।
फिल्म थोकदार में राजेश मालगुड़ी, रणवीर चौहान, पन्नू गुसाईं, शिवानी भंडारी,रोशन उपाध्याय, सुषमा ब्यास, इंदु भट्ट, राजेश, नवल सेमवाल, राजेंद्र रावत, प्रदीप नैथानी, विकास कोटनाला, राजू नेगी, विनय, अजय भारती, मनोहर सती, सोहन उनियाल तथा पुरुषोत्तम जेठुरी आदि उत्तराखंडी कलाकारों ने भूमिका निभाई है।
शो के टिकेट/ पास के लिए निम्लिखित व्यक्तियों से सम्पर्क करें.