गाजियाबाद: स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस पर गाजियाबाद के सेक्टर 23 संजय नगर में उत्तराखंड भवन का शिलान्यास किया गया। पर्वतीय जन कल्याण समिति सेक्टर 23, संजय नगर, गाजियाबाद द्वारा जन सहयोग से निर्माण किए जा रहे उत्तराखंड भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में हजारों की तादाद में उपस्थित जन समूह के समक्ष क्षेत्रीय सांसद एवं विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह, महानगर महापौर आशा शर्मा क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी प्रसिद्ध समाजसेवी दिनेश गोयल द्वारा समाज के संरक्षक पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने समाज के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वे भी अपने माध्यम से भवन निर्माण में अपना पूरा सहयोग देंगे। इस अवसर पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि उनका पूरा जीवन उत्तराखंड के वीर लोगों के साथ ही गुजर रहा है। पहले फौज में और अब उत्तराखंड समाज के लोगों के बीच रहकर। इस अवसर पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला जिसमें जनरल साहब का दिल पहाड़ी टोपी पर आ गया। उनके सम्मान में लाई गई पगड़ी ना पहनते हुए उन्होंने आग्रह किया कि मै भी अपने आप को उत्तराखंडी मानता हूँ। यदि मेरा सम्मान ही करना है तो उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनाकर किया जाए। जिस पर पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद शर्मा ने तुरंत अपनी पहाड़ी टोपी उतारकर जनरल साहब का स्वागत किया और जनरल साहब ने अपनी हरियाणवी पगड़ी सच्चिदानंद शर्मा को पहनाकर सम्मानित किया।
पूर्व मंत्री सच्चिदानंद शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस उत्तराखंड भवन के लिए भूमि क्रय कर आज शिलान्यास किया जा रहा है। वह समाज की एकता व समरसता का प्रतीक है क्योंकि जन सहयोग से निर्मित किए जा रहे इस भवन में समस्त दानदाताओं की भावनाएं जुड़ी हुई है। ऐसे सामाजिक कार्य समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए विशेष रूप से मंगला माता और भोले जी महाराज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब पुनीत कार्य उन्हीं की प्रेरणा व आशीर्वाद से संपन्न हो रहा है। समारोह में मोहन सिंह रावत, पूरन शर्मा, विनोद बिष्ट, प्रमोद रावत, सेन सिंह रावत, प्रयाग जोशी, भागीरथ रावत, धीरेंद्र ध्यानी, आनंद सिंह रौथान, सुनीता शर्मा, प्रियंका रावत, तारा जोशी, सागर रावत, दिनेश लखेडा, पार्षद अजय शर्मा, चेतन यादव, अनिल राणा, नरेंद्र चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायक मुकेश कठैत व प्रख्यात मंच संचालिका मंजू बहुगुणा की सांस्कृतिक टीम ने उत्तराखंड के लोक गीतों व राष्ट्रभक्ति की सुंदर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें: