faridabad-ki-ramlila

प्रवासी उत्तराखंडियों की सामाजिक संस्था उत्तरांचल युवा जन संगठन (रजि.) फरीदाबाद द्वारा दिल्ली से सटे सेहतपुर फरीदाबाद में भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला का आयोजन सूरदास मार्किट पार्क, नजदीक सरकारी स्कूल, सेहतपुर फरीदाबाद (हरियाणा) में 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा है।

रामलीला का शुभारम्भ उत्तरांचल युवा जन संगठन के संयोजक मंडल के सदस्यों राकेश घिल्डियाल, एमएस असवाल, मातवर सिंह रावत, हर्षपाल नेगी, भूपाल चौहान और बृजमोहन रावत द्वारा किया गया। संगठन के अध्यक्ष जगत सिंह रावत ने बताया कि संगठन पिछले कई वर्षों से यहाँ रामलीला का मंचन करते आ रहे हैं। विगत दो वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था। परन्तु इस बार उत्तरांचल युवा जन संगठन (रजि) के सदस्यों द्वारा एक बार फिर से भव्य तरीके से रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। इस बार हमारे कलाकारों ने बहुत मेहनत की है और बच्चों द्वारा विभिन्न किरदारों को निभाया जा रहा है।

संस्था के मीडिया प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि रामलीला देखने के लिए फरीदाबाद के अलावा दिल्ली से भी बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं।