Greno authority imposed fine on two societies for not disposing of garbage

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में कूड़े का उचित प्रबंधन न करने वालों पर प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण ने ऐसी ही दो और सोसाइटियों पर 64,400 रुपये का जुर्माना लगाया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग कूड़े के निस्तारण की मौके पर जाकर लगातार जांच कर रहा है। खामियां मिलने पर पेनल्टी भी लगा रहा है। बृहस्पतिवार को सेक्टर चाई फाइव स्थित एक्सप्रेस पार्क व्यू (सेकेंड) की जांच की। सोसाइटी में कूड़े के साथ ही निर्माण सामग्री भी इधर-उधर फेंकी हुई थी। इस पर जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने 52,200 रुपये का जुर्माना लगाया। इसी तरह सेक्टर फाई टू (बिल्डर्स एरिया) स्थित आनंद आश्रय सोसाइटी का भी निरीक्षण किया। इस पर 12,200 रुपये का जुर्माना लगाया। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी उप महाप्रबंधक सलिल यादव ने दोनों सोसाइटियों से पेनल्टी की रकम तीन कार्य दिवस में प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा कानूनी कार्रवाई किए जाने और कूड़े का शीघ्र उचित प्रबंधन न करने में दोगुना जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। बता दें कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना अनिवार्य है। प्राधिकरण सिर्फ इनर्ट वेस्ट को ही उठाएगा। उसके लिए निर्धारित शुल्क प्राधिकरण में जमा कराना होगा।