rwa-fedration-greater-noida

ग्रेटर नोएडा: रविवार को एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएड़ा में गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए की बैठक हुई, बैठक अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र टाइगर ने की। बैठक में शहर के करीब 30 से ज्यादा आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि शामिल हुए और सभी ने अपनी समस्याएं रखीं, साथ ही  सुझाव भी दिए। लगभग सभी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता के आधार पर उठाया।

सेक्टर ओमीक्रॉन-टू के अध्यक्ष सतीश भाटी ने सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शहर के कई सेक्टर थाना दादरी के अंतर्गत आते हैं, जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी होती है। थाने की दूरी 10 किलोमीटर है, जहां तक पहुंचने में कम से कम 45 मिनट लगते हैं। शासन से मांग की है कि इन सेक्टरों के बीच नया थाना स्थापित किया जाए। सिल्वर सिटी सोसायटी के प्रतिनिधि आलोक नाथ ने पानी का प्रेशर कम होने का मुद्दा उठाया। वहीं सेक्टर बीटा-1 के महासचिव आलोक नागर ने प्राधिकरण में उच्चाधिकारियों के ट्रांसफर का मुद्दा उठाया। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों द्वारा बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा, बारात घर आदि का मुद्दा प्रमुखता के आधार पर उठाया गया। फेडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र टाइर व महासचिव एडवोकेट दीपक भाटी ने आश्वासन दिया कि पुलिस व प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण जल्द कराया जाएगा। बैठक में रंजीत प्रधान, गजेंद्र भाटी, जतन भाटी, योगेंद्र मावी, बृजेश भाटी, अहलकार प्रधान, रामपाल सिंह, मनीष भाटी, आजाद अधाना, फिरेराम भाटी, धर्मवीर नागर, अहलकार प्रधान, मनोज भाटी, बलराज हूण, आलोक साध, कर्मवीर फौजी, हरेंद्र कपाशिया, अमित नागर, दिनेश राणा, आदि मौजूद रहे।