harpal-rawat-aicc

नई दिल्ली: वरिष्ठ उत्ताराखंड आंदोलनकारी हरपाल रावत का AICC का राष्ट्रीय सहसचिव व असम का सह प्रभारी नियुक्त होने पर आंदोलनकारी साथियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत व अभिनंदन।

आज दिल्ली के लक्ष्मी नगर में उत्तराखंड आंदोलनकारी अनिल पंत व सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप थलवाल, सत्यप्रकाश नौटियाल और मीना बिष्ट सहित अनेकों उत्तराखंड समाज से जुड़े लोगों ने हरपाल रावत का AICC का राष्ट्रीय सह सचिव व असम का सह प्रभारी बनाये जाने पर  अभिनंदन व स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलवामा में शहीद हुए सेना के वीर जवानों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। सभागार में उपस्थित उत्तराखंड समाज के लोगों ने हरपाल रावत को बधाई व शुभकामनाएं दी।

अपने लोगों के बीच हरपाल रावत कुछ भावुक दिखे और उत्तराखंड आंदोलन के दौरान साथ रहे अपने साथियों के बीच उस समय के अपने संस्मरण बेहिचक बताते चले गए। उन्होंने ने कहा कि अपने समाज के प्रति उनकी पूरी निष्ठा है और बहुत जल्द वो रिवर्स माइग्रेशन के लिए कार्य आरंभ करने वाले हैं जिसमें उत्तराखंड के युवाओं को एकजुट किया जाएगा।

देवभूमि संवाद.कॉम के लिए नई दिल्ली से द्वारिका चमोली

यह भी पढ़ें:

आज है अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस