pollution

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक प्रदूषण के चलते साँस लेना मुश्किल हो गया है. बढ़ते प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आपात स्तर तक पहुंचने की वजह से सुप्रीमकोर्ट द्वारा गठित एजेंसी ने यहाँ पब्लिक हेल्थ इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही 5 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूल भी बंद रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी स्कूलों में 5 नवंबर तक छुट्टी का ऐलान किया है। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए 5 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में किसी भी तरह के निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद तथा गुरुग्राम आदि शहरों में भी प्रदूषण अब तक के सबसे खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है। प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण ने दिल्ली, हरियाणा और यूपी के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा घनी धुंध छाई है।