Delhi-NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में बुधवार शाम को जमकर बारिश हुई। देर शाम से शुरू हुई बारिश दिल्ली-एनसीआर में किसी के लिए राहत लेकर आई तो किसी के लिए आफत भी बन गई। बड़े दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर वासियों को आज शाम को हुयी मुसलाधार बारिश से जहाँ बड़ी राहत मिली, वहीँ जोरदार बारिश ने कई लोगों को मुसीबत में डाल दिया। भारी बारिश ने सड़कों से लेकर घरों तक को पानी से लबालब भर दिया है। इतना ही नहीं बारिश से जगह-जगह ट्रैफिक भी जाम हुआ। कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए। भारी बारिश और जलभराव के कारण आईटीओ के पास जाम लग गया। जाम के चलते लोग परेशान नजर आए। सड़कों पर जलभराव होने के कारण रास्ता नहीं नजर आने से वाहनों की रफ्तार भी थमी रही। लोग रेंगते हुए आगे बढ़ते हुए नजर आए।

कई जगहों पर आलम यह है कि कारें पानी में डूबी गईं, जिससे लोग हलाकान हैं। निचले इलाकों में स्थित बस्तियों और घरों में पानी भर गया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में कई जगहों पर सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले। दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के बाहर भी जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली के कई पॉश इलाकों में भी बारिश के कारण जलजमाव देखने को मिला।

बाराखंबा मेट्रो स्टेशन में घुसा पानी

बाराखंबा मेट्रो स्टेशन में पानी घुस गया। पानी घुसने से यात्रियों को अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है।

राजेंद्र नगर में धरनास्थल पर हुआ जलभराव

राजेंद्र नगर में जहां पर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। भारी बारिश के कारण वहां भी जलभराव हो गया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एडवायजरी जारी की गयी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए एक और पोस्ट में कहा कि आश्रम चौक अंडरपास में भारी जलजमाव के कारण अपोलो अस्पताल से नीला गुंबद की ओर जाने वाले कैरिजवे में मथुरा रोड पर यातायात प्रभावित है। पुलिस ने यात्रियों को इस क्षेत्र में जाने से  बचने की सलाह दी है।