DELHI-NCR SCHOOL CLOSED

Heavy Rainfall in Delhi/NCR: बीते शनिवार से देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली सहित आसपास के शहरों में दो दिन से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा और गजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी का एलान कर दिया गया है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सिर्फ सोमवार की ही छुट्टी का एलान किया गया है। वहीं, गाजियाबाद में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक की छुट्टी का एलान किया गया है।

बारिश को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोमवार (10 जुलाई) को राजधानी के सभी स्कूलों की छुट्टी का एलान किया है। इसके साथ गुरुवार और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने भी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है।

गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल कल रहेंगे बंद

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 10 जुलाई को 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूल (खेल स्कूल आदि सहित) को बंद रहने के निर्देश दिया है।

गुरुग्राम में WFH की सलाह

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक और एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 10 जुलाई को घर से काम करने के लिए कहें, ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके। साथ ही एजेंसियां नागरिक सुविधाओं की मरम्मत/बहाली सरकार द्वारा सुचारू रूप से की जा सकती है।

अब गाजियाबाद में 12 की बजाय 10 से बंद होंगे सारे स्कूल

ग़ाज़ियाबाद के जिलाधिकारी में सभी सरकारी, ग़ैर सरकारी स्कूलों, माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों को 12 से 15 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया था। शिक्षण संस्थानों को कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र बंद करने का आदेश दिया गया। परन्तु अब पिछले दो दिनों से तेज़ बारिश को ध्यान में रखते हुए अवकाश के दिन बढ़ा दिए गए हैं। अब सोमवार यानी 10 जुलाई से ही तमाम शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

दिल्ली में पिछले 41 साल में जुलाई में सर्वाधिक बारिश दर्ज

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1982 के बाद से जुलाई के महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है। पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में जबरदस्त बारिश हो रही है। इसी के कारण दिल्ली में इस मौसम की पहली ‘बहुत भारी’ बारिश हुई। आंकड़ों के हिसाब से पिछले 41 साल में जुलाई में दिल्ली में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली-एनसीआर में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना

भारत मौसम विभाग ने मानसून की स्थिति को देखते हुए अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की और औसत बारिश की संभावना है। फिलहाल, बारिश की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह वे न्यूनतम और अधिकतम तापमान भी सामान्य कम ही रहेगा। यानी दिल्ली वाले अभी बारिश से राहत की उम्मीद न करें।