Delhi Coronavirus Updates : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस का जबरदस्त कहर दिखाई दे रहा है। पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रंमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 7,745 नए मामले सामने आए जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चिंता की बात यह है कि दिल्ली में पिछले तीन दिन के भीतर दूसरी बार कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7,000 के पार गया है। इससे पहले 6 नवंबर को भी दिल्ली में 7,178 नए मामले सामने आए थे।
हालाँकि राजधानी में फिलहाल रिकवरी रेट 88.86 फीसदी है। वहीँ एक्टिव मरीज़ों की दर 9.54 फीसदी है जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.59% है। परन्तु पिछले 24 घंटे के हिसाब से पॉजिटिविटी रेट 15.26% हो गया है। पिछले 24 घंटों में यहां 50,754 टेस्ट हुए। जिनमे से 7,745 केस पॉजिटिव आए हैं।
वहीँ पूरे देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में 45,674 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 85,07,754 हो गई है। जबकि बीते 24 घंटों में 559 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान गई है। इस तरह अब तक कुल 1,26,121 लोग कोरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
कोहरे व धुंध के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराये 8 वाहन, 2 लोगों की मौत, 7 घायल