दिल्लीएनसीआर: मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सड़क फेरी कर राष्ट्रीय ध्वज रोहण एवं तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अमर शहीदों को नमन किया तथा जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया कि राष्ट्रीय ध्वज किसी भी असुरक्षित स्थान जैसे सड़क, नाली या कचरे में न पड़े और उसका अपमान न हो।

संगठन के मीडिया प्रभारी हरीश असवाल ने बताया कि इस अवसर पर संगठन ने समाज में फैल रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि विशेषकर युवाओं को नशा मुक्त करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि नशा मुक्त भारत और सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके।

ध्वजारोहण के बाद मिठाई वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष राकेश पाल ने मानव अधिकारों की जानकारी साझा करते हुए संगठन के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष राकेश पाल सिंह, उपाध्यक्ष शंकर सिंह, वरिष्ठ मीडिया प्रभारी हरीश असवाल, मीडिया प्रभारी देव सिंह, सूरज पाल, ललिता सोहल, अजय राजपूत, विजय सिंह, माया देवी, शबा खान सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।