दिल्ली : सामाजिक संस्था मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा स्वच्छता दिवस यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में न्यू अशोक नगर सरपंच चौक नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर कूड़ादान लगाकर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही क्षेत्र/कालोनी में डेंगू, मलेरिया वायरस की रोकथाम हेतु मच्छरों को नष्ट करने के लिए नालियों, पानी की टंकी, वॉटर कूलर, एकत्रित पानी एवं कूड़ा, बगवानी आदि पर मच्छर मार दवा का छिड़काव भी किया गया।
इस अवसर पर संगठन द्वारा लगातार 2 महीने तक के लिए दवा छिड़काव करने हेतु जन जागरूक अभियान जारी किया गया। जिसके अनुसार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य हर दिन दवा छिड़काव का कार्य पूरी सक्रियता के साथ करेंगे। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक डेढ़ा, प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाल, उपाध्यक्ष रवि सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, मीडिया प्रभारी हरीश असवाल, जिला एडवाइजर सूरज पाल, जिला अध्यक्ष अजय राजपूत, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, एडिटर सुमित कुमार, मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह, गोविंद प्रजापति सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।