worldwide-covid-19 case

Coronavirus case in India : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में रूस को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। बीते कुछ दिनों से भारत में हर रोज लगातार 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने रहे हैं, जिसके बाद देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख के करीब पहुँच गया है।

कोरोना संक्रमण के मामले में केवल ब्राजील और अमेरिका ही भारत से आगे हैं। हालांकि भारत की रिकवरी रेट काफी अच्छी है और मृत्यु दर केवल तीन फीसदी के आसपास है जो कि दुनियाभर के अन्य कई देशों से बहुत कम है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है जहाँ अब तक कोरोना संक्रमण के 29,82,928 मामले आ चुके हैं। वहीँ दूसरे नंबर पर ब्राजील हैं जहाँ अब तक कोरोना के 16,04,585 मामले हो चुके हैं। तीसरे नंबर पर भारत है जहाँ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6,97,413 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,248 नए मामले सामने आए हैं जबकि 425 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6,97,413 है। हालाँकि राहत की बात यह है कि इनमे से 4,24,433 (60% से अधिक) लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि इस बीमारी से अबतक कुल 19,693 लोगों की मौत हुई है। वहीँ देशभर में अभी भी कोरोना के 2,53,287 ऐक्टिव केस हैं। राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा 2,06,619 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहाँ अब तक 1,11,151 मामले आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है जहाँ अब तक 99,444 कोरोना के मामले हैं।

देखें राज्यवार कोरोना मरीजों की लिस्ट।

S.No.  States  ConfirmedCuredDeath
1Maharashtra2066191117408822
2Tamil Nadu111151627781510
3Delhi99444713393067
4Gujarat36037258921943
5Uttar Pradesh2770718761785
6Telangana2390212703295
7Karnataka234749847372
8West Bengal2212614711757
9Rajasthan2016415928456
10Andhra Pradesh186978422232
11Haryana1700512944265
12Madhya Pradesh1493011411608
13Bihar11876876595
14Assam11388712514
15Odisha9070622436
16Jammu and Kashmir84295255132
17Punjab62834408164
18Kerala5429317425
19Chhattisgarh3207260114
20Uttarakhand3124252442
21Jharkhand2781204519
22Goa17619367
23Tripura156812021
24Manipur13666880
25Himachal Pradesh106373711
26Ladakh10058261
27Puducherry80233112
28Nagaland5902310
29Chandigarh4663956
30Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu2711060
31Arunachal Pradesh269781
32Mizoram1861300
33Andaman and Nicobar Islands125720
34Sikkim123610
35Meghalaya62431
Cases being reassigned to states491300
Total confirmed cases6,97,4134,24,43319,693