इंदिरापुरम: पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति, इंदिरापुरम द्वारा 28 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय उत्तरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव- 2025 के तहत रविवार को “श्रीराम शोभा यात्रा” ‘का आयोजन किया गया।

“श्रीराम शोभा यात्रा” वैशाली सेक्टर 5 के पार्क से शुरू होकर इंदिरापुरम के ज्ञान खंड, न्याय खंड 3 के सेंट्रल पार्क होते हुए आयोजन स्थल शिप्रा माल ग्राउंड तक पहुंची। तत्पश्चात भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ। तथा प्रसाद वितरित किया गया। इस पावन शोभायात्रा में सैकड़ों श्रदालु सम्मिलत हुए। अध्यक्ष सागर रावत ने पूरी यात्रा का नेतृत्व किया।