army-day

ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत ) ने सेना दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोयडा स्थित जय शंकर मैमोरीयल पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर जन चेतना मार्च निकाला। जन चेतना मार्च में स्कूली बच्चों ने भारतीय सेना की ड्रेस पहनकर राष्ट्रीय ध्वज के साथ जय हिन्द- वंदे मातरम जैसे देशभक्ति नारों से लोगों में देश भक्ति के प्रति चेतना भरने करने का कार्य किया। मार्च के दौरान संस्था के संस्थापक डा. राहुल वर्मा ने कहा कि हमारे देश के सैनिक विषम परिस्थितियो में भी हमारे देश की सीमाओं और हमारी जान की रक्षा करते है।

संस्था द्वारा निकाले गये इस जन चेतना मार्च का उद्देश्य लोगों में देश भक्ति की भावना के साथ-साथ हमारे देश के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना है। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन नरेश वर्मा ने कहा कि इस तरह के देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है जो आगे चलकर उन्हे देश सेवा के लिये प्रेरित करती है। मार्च में महासचिव अनिल भाटी, सरिता वर्मा,  गीता चौधरी,  देवेंद्र चन्दीला,  नंदकिशोर ठाकुर, प्रीति नागर, मुस्कान और रमीजा अलवी के साथ स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन वज्र में पुलिस ने 48 घंटे में 113 अपराधियों को किया गिरफ्तार