दिल्ली: उत्तराखंड लोक साहित्य मंच एव DPMI के सहयोग से दिल्ली एनसीआर में 52 सेंटरों में ग्रीष्मकालीन उत्तराखंडी बोली भाषा की कक्षाएं चलाईं जा रही है। उत्तराखंड संगम समाज संगठन संगम विहार द्वारा संचालित सत्य पब्लिक स्कूल में चल रहे सेंटर में आज बच्चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे उत्तराखंड एवं दिल्ली एनसीआर के वरिष्ट पत्रकार दीप सिलोडी ने बच्चों को बोली भाषा के साथ संस्कृति से भी जागरूक किया।

इस मौके पर उत्तराखंड संगम समाज संगठन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष सहित सभी कार्यकारणी सदस्य एवं वरिष्ट समाज के लोग भी मौजूद रहे। पत्रकार दीप सिलोड़ी ने सभी सामाजिक संगठनों के साथ उत्तराखंड लोक साहित्य मंच एव डॉ विनोद बछेदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इस मुहिम से आज युवा पीढ़ी अपनी बोली भाषा से जुड़ती दिखाई दे रही है। उन्हीं के अथक प्रयासों से आज दिल्ली एनसीआर में यह मुहिम रंग ला रही है और हर कोई समाज का व्यक्ति इस मुहिम के साथ जुड़ना चाहता है। क्योंकि पहाड़ों की बोली भाषा को संजोए हुए है यह मुहिम दिल्ली एनसीआर में आज 50 से भी ज्यादा सेंटरों में यह कक्षाएं चल रही हैं। और हजारों बच्चे बोली भाषा को सिख रहे है।

पत्रकार दीप सिलोडी ने कहा हम मीडिया के माध्यम से निरंतर प्रवास में समाज की संस्कृति, परंपराओं और बोली भाषा के प्रचार प्रसार में कार्य कर रहे हैं और समाज की आवाज को जन जन के साथ सरकारों तक पहुंचाने में भी मीडिया के द्वारा अहम भूमिका निभाते आ रहे है और आगे भी प्रवासी समाज की आवाज को उठाते रहेंगे। और सरकारों तक उन्हें पहुंचाते रहेंगे।

हम संस्कृति, कला और रंगमंच के कलाकारों के साथ जुड़ कर ओर सामाजिक संगठनों के बीच निरंतर पहाड़ों की संस्कृति को संजोने का कार्य भी कर रहे है साथ ही प्रवासी समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए हर संभव प्रयासरत है। अंत में उन्होंने उत्तराखंड संगम समाज संगठन का बहुत बहुत धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पत्रकार दीप सीलोड़ी समाज के हर मुद्दों के साथ उनके बीच रहेंगे और जो भी जिम्मेदारियां समाज देगा उसको पूरा निभाने के लिए प्रयासरत सदेव रहूंगा।