नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रवासी उत्तराखंडियों की सबसे पुरानी एवं सबसे बड़ी संस्था ‘गढ़वाल हितैषिणी सभा’ द्वारा अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शताब्दी वर्ष महोत्सव ‘विरासत’ आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रवासी उत्तराखंडियों का सैलाब उमड़ पड़ा।

इस दौरान दर्शकों से खचाखच भरा तालकटोरा स्टेडियम युवा दिलों की धड़कन बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल, संकल्प खेतवाल तथा उत्तराखंडी लोक संगीत के सिरमौर गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के सुरों से सराबोर हो गया।

जुबिन नौटियाल ने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू के लिए प्रार्थना करने अपील की। फिर उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में सबसे पहले अपने सुपरहिट गीत ‘मेरी चौखट में चलके आज चारो धाम आए हैं’ की शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। इसके बाद उन्होंने एक उत्तराखंडी और एक जौनसारी लोकगीत भी गाया। अंत में जुबिन ने पब्लिक डिमांड पर ‘तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम, तुझे कितना चाहने लगे हम’ गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीँ युवा गायक संकल्प खेतवाल ने एक समय का सबसे लोकप्रिय गढ़वाली गीत “तेरु बकी बातौ रूप कमयूँ च, त्वे मा सैरु गढ़वाल समयुं च…. गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जबकि गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी अपने सदाबहार कर्णप्रिय लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों को पहाड़ की वादियों में ले गए।

इसके अलावा लोक गायक गजेन्द्र राणा, रोहित चौहान, इंदर आर्या, स्वर कोकिला कल्पना चौहान, रेखा धस्माना उनियाल, रेशमा शाह समेत उत्तराखंड के तमाम मशहूर लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

इस मौके पर ‘गढ़वाल हितैषिणी सभा’ के सौ वर्ष पूरे होने पर डॉक्यूमेंट्री और ‘विरासत 2023’ स्मारिका का विमोचन किया गया। साथ ही समारोह में उत्तराखंडी पारम्परिक परिधान व आभूषण प्रतियोगिता, उत्तराखंडी व्यंजन प्रतियोगिता व चित्र प्रदर्शनी समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे उल्लेखनीय कार्य करने वाली उत्तराखंड की विभूतियों, संस्थाओं व लोकप्रियता हासिल करने वाली पांच प्रादेशिक फिल्मों को सम्मानित किया गया।

समारोह में सुप्रीम कोर्ट के जज सुधांशु धूलिया, पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी व सांसद तीरथसिंह रावत, विधायक किशोर उपाधाय, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, दिल्ली के विधायक मोहन सिंह बिष्ट, कांग्रेस नेता हरिपाल रावत व पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री डॉ. विनोद बछेती, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा समेत कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने वीडियो संदेश के जरिए शताब्दी वर्ष महोत्सव की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान आयोजित मेले में बड़ी संख्या में उत्तराखंडी उत्पादों एवं पहाड़ी खानपान के  स्टाल लगाए गए थे। जिनमे संजय चौहान की पहाड़ी घरात, रेनू उनियाल की उत्तराखंडी रस्याण के अलावा सतपुली के माछे वाले तथा भुटवा भात वाले स्टाल में खासी भीड़ देखने को मिली।