KAPA-AWARD

कोपा सम्मान  : विज्ञान, तकनीक, शोध, संगीत, लेखन, शिक्षा, कला और टेक्नालॉजी से जुड़े लोगों को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिये दिल्ली की एक संस्था अनोखी पहल लेकर आयी है। यह संस्था सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर काम कर रही है। नयी पहल में अपने कार्यक्रम में कापा (Council for Academic and Performance Appraisal (CAPA) ने देश के जाने माने वैज्ञानिक, प्रोफेसर, शिक्षाविद, शोधार्थियों, समाज सेवी तथा अन्य क्षेत्रों के लोगों को कापा अवॉर्ड से सम्मानित किया।

इस अवसर पर गोल्डन एचीवर्स एवार्ड से सम्मानित आईसीएआर के वैज्ञानिक जितेंद्र कुमार ने कहा निसंदेह ऐसे पुरस्कार और सम्मान तमाम क्षेत्रो में लगे युवाओ प्रेरणा और प्रोत्साहन देते है। यह एक अच्छी शुरूआत है। वहीं स्वामी विवेकानंद पुरस्कार प्राप्त रेखा झा ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है, जो उनको प्रेरणा देती रहेगी। सोनी चौधरी को कापा की तरफ से संगीत रत्न पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा यह उनके लिये एक सपने के साकार होने जैसा है। सामाजिक कार्यकर्ता वृजमोहन मिश्रा ने कोविड आपदा के समय बहुत से लोगों को अस्पताल पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया था। विशेष पुरस्कार से सम्मानित मिश्रा को कापा पुरस्कार ने भावुक कर दिया।

ऐसे ही कई क्षेत्रों के 100 से ज्यादा प्रतिभाशालियों को उनके विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया गया। कापा के चेयरमैन अरविन्द वत्स जल्दी ही एक वेबसाइट भी लाने वाले हैं, जिसमें कोई भी समाज में श्रेष्ठ योगदान दे रहे लोगों के नाम मनोनीत कर सकेंगे। उनका कहना है कि अपना जीवन न्योछावर कर रहे युवाओं के कामों को सम्मान और प्रेरणा बनाना कापा की मुहिम है। कापा पढ़ाई कर रहे छात्रों का आर्थिक सहयोग भी करती है। इसी क्रम में एवार्ड समारोह में उन्हें चेक भी प्रदान किये गये।

प्रेसीडेंट डा. अनिल मिश्र सचिव वृज मोहन मिश्र, ट्रस्टी श्रीमती निर्मल वत्स व इग्ज़ेक्यटिव डायरेक्टर श्रीमती सांत्वना मिश्र कापा के कार्य और भविषय को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

समारोह में चीफ गेस्ट डा. मार्कन्डेय राय, सम्माननीय अतिथि डा. नागेंद्र झा (पूर्व प्रोफेसर) लाल बहादुर संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, अरविन्द खरे (वरिष्ठ पत्रकार) उपस्थित थे।