ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दो थानों के नाम बदलने की लम्बे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गई है। कासना और ग्रेटर नोएडा थानों के नाम बदल दिए गए है। सेक्टर बीटा-2 स्थित कासना थाना का नाम अब थाना बीटा-2 हो गया है। जबकि कासना गाँव स्थित ग्रेटर नोएडा थाने का नाम बदलकर अब थाना साईट-5 कर दिया गया है। इस दो थानों के नाम बदले जाने से अब लोग भ्रमित नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि कासना और ग्रेटर नोएडा थानों का नाम बदलने की मांग पिछले कई वर्षो से की जा रही थी। कासना थाना शहर के सेक्टर बीटा-टू में स्थित होने व ग्रेटर नोएडा थाना कासना कस्बे के पास स्थित होने से लोग भ्रमित हो जाते हैं। बाहर से आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। नाम को लेकर कई बार पुलिस कर्मियों को भी भ्रम हो जाता है। काम होता था कासना थाना का और पहुंच जाते थे ग्रेटर नोएडा थाना। इसको देखते हुए थाना का नाम बदलने की रिपोर्ट एसएसपी ने शासन को भेजी थी। पूर्व में तैनात रहे कई अन्य एसएसपी द्वारा भी इससे संबंधित रिपोर्ट भेजी गई थी। लंबे इंतजार के बाद अब जाकर कासना और ग्रेटर नोएडा थानों का नाम बदला गया।
गौतमबुद्धनगर पुलिस की मीडिया सेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रमुख सचिव गृह द्वारा दिनांक 17 जून 2019 को आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार पूर्वोक्त अधिसूचना की अनुसूची में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार जनपद गौतमबुद्धनगर के कासना थाने का नाम बदलकर बीटा-2 तथा ग्रेटर नोएडा थाने का नाम बदलकर साइट-5 किया गया है। अब उक्त थानों को परिवर्तित नामो से ही जाना जाएगा।