दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में निवासरत कठूली परिवार द्वारा आपसी जुड़ाव, पीढ़ियों के मेल-मिलाप एवं सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन 11 जनवरी 2026 को गढ़वाल भवन, झण्डेवालान, दिल्ली के भागीरथी हाल में किया गया। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक चला।

खचाखच भरे हाल में आयोजित इस समारोह में गांव के सभी परिवारों के सदस्यों ने—जिसमें बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे—बढ़-चढ़कर भागीदारी की। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यह मिलन समारोह लगभग 29–30 वर्षों के अंतराल के बाद 28 जनवरी 2024 को आयोजित हुआ था। इसके पश्चात जनवरी 2025 में मां भराड़ी की पूजा, बच्चों की परीक्षाएं तथा गर्मी के मौसम के कारण कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया।

समारोह में पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार पोरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वे कठूली गांव के मूल निवासी हैं। कठूली परिवार द्वारा उनका फूलमालाओं एवं अंगवस्त्र भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने “मोटा खाओ, मोटा पहरो और मोटा बोलो (अपनी लोकभाषा)” का संदेश देते हुए गांव की एकजुटता, आपसी मेल-जोल और जड़ों से जुड़े रहने पर विशेष जोर दिया। परिवार ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्द मौसम में चाय-पकोड़ों के साथ हुई, इसके बाद जयकारों के साथ वीआईपी स्वागत, दीप प्रज्वलन एवं ढोल-दमाऊं की थाप पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। मंच संचालन गिरधारी रावत द्वारा किया गया, जिन्होंने “बात अपणी-अपणों दगड़ी” कार्यक्रम के माध्यम से गांव की गतिविधियों एवं आयोजन की जानकारी साझा की।

पूर्वाह्न सत्र में विधायक सम्मान, समूह नृत्य प्रस्तुति, योगेश बिष्ट द्वारा एकल गीत, वरिष्ठजनों का सम्मान एवं माननीय विधायक का संबोधन संपन्न हुआ। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक भोजन व्यवस्था रही।

वार्षिक उत्सव में माध्यमिक विद्यालय कठूली गांव के पूर्व प्राचार्य विद्या प्रकाश गौड़ का विशेष रूप से सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय की स्थापना के समय वे ही पहले शिक्षक रहे, जिन्होंने बच्चों को शिक्षित करने की शुरुआत की थी।

भोजन उपरांत सभी उपस्थितजनों ने ढोल-दमाऊं की धुनों पर जमकर नृत्य किया। इसके पश्चात बच्चों के कार्यक्रम, महिलाओं द्वारा गीत, भजन एवं नाट्य प्रस्तुतियां हुईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। गांव परिचय, विशेष सहयोग सम्मान एवं सामूहिक फोटो सेशन के साथ सभी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अंत में गिरधारी रावत द्वारा प्रस्तुत बधाई गीत के साथ कार्यक्रम का सुखद समापन हुआ।

कठूली परिवार दिल्ली एनसीआर ने इस सफल एवं स्मरणीय आयोजन के लिए सभी गांववासियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं विशेष सहयोग देने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए नई आशाओं और संभावनाओं के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।