नई दिल्ली: दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर के बद्रीनाथ पार्क में शनिवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य निर्माण के शहीदों व उत्तराखंड के जननायकों को समर्पित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पर्वतीय कला संगम द्वारा आयोजित उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड के स्टार लोक गायक किशन महिपाल के गीतों की धूम रही। लोक गायक किशन महिपाल ने “किंगरी का झाला घुघूती.., स्याली बंपाली …, फ्यूं लड़िया त्वे देखिकी… आदि सुपरहिट लोक गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

किशन महिपाल के अलावा लोकगायिका कौशल पाण्डे, गायक प्रकाश काहला, पन्नू गुसाई व साथियों ने उत्तराखंडी लोक गीतों से समां बाँध दिया। वही भगवत मनराल के निर्देशन में पर्वतीय कला संगम के कलाकारों की लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां दर्शनीय थी। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड के रॉकस्टार एवं कुशल मंच संचालक पन्नू गुसाईं ने किया।

इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय शर्मा दरमोड़ा अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट  व सुरेश पांडेय एमडी केपीएस प्रोजेक्ट्स द्वारा उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए शहादत देने वाले राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमे उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए शहादत देने वाले शहीदों एवं जननायकों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी। साथ ही एक फोल्डर का भी लोकार्पण किया गया। जिसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलन की 1938 से लेकर राज्य प्राप्ति तक कि प्रमुख घटनाओं का संक्षिप्त विवरण एवं सभी 42 उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों के नाम भी हैं।

कार्यक्रम के आयोजन में उदय ममगाईं राठी, मुकेश खंडूडी, गोविन्दराम पोखरियाल साथी, विजयपाल गुसाई, तेजपाल सिंह रावत, रामचरण धस्माना, अनिल ध्यानी, हरीश लिंगवाल, संजय रावत, नीरज रतूड़ी, सत्यपाल रावत, डीडी जोशी आदि का विशेष योगदान रहा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय शर्मा दरमोड़ा, सुरेश पांडेय, कुलदीप भंडारी, श्रीमती इंदिरा चौधरी, संजय चौहान, हरीश असवाल, अनिल पंत, प्रताप थलवाल, सत्येन्द्र नेगी, आशीष रावत, द्वारका चमोली, सुरेन्द्र रावत सुरू भाई, अमर चंद सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।