नई दिल्ली: वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली में हुए आरडब्ल्यूए (रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) चुनाव में क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर एकता और विश्वास का परिचय देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी कुंदन भैसोड़ा को सर्वसम्मति से नया प्रधान चुना है।

गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी भाषा-संस्कृति के संरक्षण और प्रोत्साहन में सक्रिय भूमिका निभा रहे कुंदन भैसोड़ा ने जीत के बाद क्षेत्रवासियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र की एकजुटता और सहयोग की जीत है। मैं पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य करते हुए वेस्ट विनोद नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और सामंजस्यपूर्ण कॉलोनी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

भैसोड़ा ने आगे कहा कि यह सम्मान उन्हें क्षेत्रवासियों के स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से मिला है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाज के हर वर्ग की सेवा करना उनका पहला कर्तव्य रहेगा।

स्थानीय निवासियों ने कुंदन भैसोड़ा को हार्दिक बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में वेस्ट विनोद नगर शीघ्र ही एक आदर्श कॉलोनी के रूप में विकसित होगा।