लोनी : उत्तराखंड प्रवासी संगठन मातृशक्ति द्वारा रविवार को राम पार्क विस्तार रामलीला मैदान ई ब्लाक में तृतीय उतरैणी मकरैणी कौथिग महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रामपार्क चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण एवं उत्तराचलं सांस्कृतिक भ्रातृ समिति के अध्यक्ष जयेन्द्र नेगी, देवेन्द्र भण्डारी, रविन्द्र पवांर, लोनी प्रवासी संगठन के अध्यक्ष गिरीश सत्यवाली, प्रेम सिहं नेगी, मगन सिहं रावत, अनान्दमणी डोबिरियाल, हरेन्द्र पटवाल (पूर्व क्षेत्र पचांयत सदस्य) द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी।

कार्यक्रम की शुरुआत में कीर्तन मण्डलियों द्वारा कीर्तन भजन से की गयी। जिसके उपरांत बाल कालाकारों एवं  लोकगायक सुधीर गवाड़ी व साथियों द्वारा  रगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पण्डित मुकेश चन्द्र सुण्डली द्वारा एक बहुत पुराना गढवली लोक गीत बसंती बौ ऐ, रुडी बौ ऐ गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक नदंकिशोर गुर्जर व भाजपा नेता बसन्त त्यागी, पूर्व गजियाबाद भाजपा जिला अध्यक्ष भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

वैसे इस प्रकार का आयोजन उत्तराखंड प्रवासी संगठन द्वारा हर वर्ष  मकर संक्रान्ति के अवसर पर आयोजित किया जाता है. जिसमें समस्त लोनी के प्रवासी उत्तराखंडी समाज एकजुट होकर इस कार्यक्रम को हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। कार्यक्रम में भवन बिष्ट, राधा मेहरा, प्रभा भट्ट, कमला रावत, पुष्पा सती, मंजू उनियाल, सीमा, हीरा पटवाल, मंगला पवार, सीमा पुंडीर, जगदंबा कंडासी, गीता रावत, यशोदा रावत, हेमा वारी, सरोज गुसाई, सूरवीर बर्थवाल, आनंदमनी डोबरियल, रविन्द्र सिहं पवार, लोनी उतराखण्ड प्रवासी संगठन के अध्यक्ष गिरिश सत्यवली, प्रेम सिंह नेगी, नवीन गुसाँई, देवेन्द्र भंडारी, जयेन्द्र नेगी अध्यक्ष उतरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति रामपार्क विस्तार लोनी, हरेंद्र पटवाल पूर्व क्षेत्र पचंयत सदस्य रामपार्क विस्तार, कुलवीर चौहान समाजिक कार्यकर्ता, आनद सिंह रावत, प्रमोद कुमार भट्ट व अन्य कार्यकारिणी सदस्य आदि उपस्थित रहे। सहयोगी संस्था उतंराचल सांस्कारिक भ्रातृ समिति रामपार्क  विस्तार लोनी एवं उतराखण्ड प्रवासी संगठन लोनी रही।