14वां महाकौथिग 2024: दिल्ली-एनसीआर में उत्तराखंडी पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प का सबसे बड़ा मेला महाकौथिग-2024 इस बार भी 5 दिनों तक नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। 14वें महाकौथिग मेले के आयोजन को लेकर आयोजन समिति पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा रविवार को नोएडा स्टेडियम मे मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान एवं एवं महाकौथिग के अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल की अध्यक्षता मे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाकौथिग मेले की व्यवस्थाओं व तैयारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान ने कहा कि महाकौथिग मेला उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, औधोगिक विकास एवं धार्मिक परम्पराओं व प्रगति का अदभुत संगम है। उन्होने बताया कि इस बार के महाकौथिग मंच का स्वरूप उत्तराखंड के चार धामों मे से एक बद्रीनाथ धाम स्थित भगवान बद्रीनाथ के मंदिर की थीम पर आधारित होगा। महाकौथिग मेला 21 से 25 दिसम्बर 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा।

इससे पहले मुख्य संस्थापक राजेंद्र चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अचानक स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों से झूझने के बावजूद भी वो अटल स्तंभ की भांति अपनी लोक कला को जन जन तक पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हैं और विगत वर्षों की भांति ही हम सबको मिलकर इसे सफल बनाना है। साथ ही नवीन दायित्वों से टीम विस्तार कर अपनी अपनी जिम्मेदारियों के साथ लोक परंपराएं हमारी संस्कृति हमारी धरोहर को चहुमुंखी विकास हेतू अग्रसर करने के लिए पूरी टीम ने सहमति प्रदान कर प्रतिबद्ध जताई।

बैठक मे महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना चौहान, अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल, उपाध्यक्ष हरीश असवाल, इंदिरा चौधरी, देवेंद्र रावत, सुबोध थपलियाल, रेखा चौहान, रजनी जोशी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आरपी घिल्डियाल, पीएन शर्मा, पुष्पा भट्ट, केशव जोशी, दीवान लटवाल समेत समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।