इंदिरापुरम गाजियाबाद: दुल्हन वही जो पिया मन भाए की तर्ज पर महाबेला रेस्टोरेंट लाया है भोजन वही जो खाने वाले को तृप्ति कराए। इंदिरापुरम के शक्तिखंड-3 में महाबेला रेस्टोरेंट के ओपनिंग के खास अवसर पर महाबेला के सीएमडी पी.एन.शर्मा ने कहा कि महाबेला रेस्टोरेंट में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति उनके लिए कस्टमर से बढ़कर एक भगवान के समान है। उन्होंने कहा कि महाबेला में भोजन करने वाले हरेक व्यक्ति की खाद्य सुरक्षा और बजट को ध्यान में रखते हुए सही रेट्स पर हाइजीनिक फूड प्रोवाइड कराना महाबेला रेस्टोरेंट की पहली प्राथमिकता है।
महाबेला रेस्टोरेंट की ओपनिंग में आज (रविवार, 30 नवंबर को) इंदिरापुरम के शक्तिखंड में हर आम और खास का महामेला सा लगा रहा। उत्तराखंड के गीत-संगीत में क्षेत्र में चिर-परिचित शख्सियत चौहान दंपति राजेन्द्र चौहान, कल्पना चौहान, वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर प्रदीप कुमार वेदवाल, पत्रकार सतेंद्र नेगी, एडवोकेट अंकित परिंदियाल, उत्तराखण्डी फिल्म निर्माता. आर.पी.घिल्डियाल, उत्तराखंडी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता राकेश गौड़, हाई हिलर्स के अध्यक्ष डाक्टर सतीश कालेश्वरी, महाकौथिग के अध्यक्ष हरीश असवाल, समाजसेवी दिगमोहन नेगी, बी.एस.मटियानी, समाजसेवी विनोद कबटियाल, इंदिरापुरम में कौथिग आयोजित कराने वाले सागर रावत, दिल्ली-एनसीआर में उत्तराखंड के फूड को प्रमोट कर रहीं रेनु जखमोला उनियाल, उर्मिला जोशी, मीनाक्षी, अंजू सिंह, मंजू जोशी, सुषमा जोशी, अनिल रतूडी, अनिल सती, नरेंद्र बिष्ट, प्रभा बिष्ट, समाजसेवी सतीश कुकरेती, संजय उनियाल, सुबोध थपलियाल, संदीप रावत आदि ने महाबेला रेस्टोरेंट की ओपनिंग में शिरकत की।
महाबेला के मैनेजर पिनाकी चटर्जी ने कहा कि महाबेला अनेकता में एकता भारत की विशेषता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक नागरिक के मनोभाव और भोजन भाव का सम्मान करते हुए प्रत्येक तीज-हार पर स्पेशल फूड्स थीम के तहत भी फूड्स प्रोवाइड करवाएगा। दिसंबर महीने में मेरी क्रिसमस और न्यू ईयर वेलकम की थीम रखी है। वहीं जनवरी माह में लोहड़ी और मकर संक्रांति को ध्यान में रखते हुए पंजाब और उत्तराखंड के फूड्स थीम को भी मैन्यू में जगह दी गई है। उन्होने कहा कि फरवरी में वेलेंटाइन की थीम पर महाबेला का महामैन्यू अपने आप में मनमोहक होगा।
पिनाकी चटर्जी ने कहा कि रेगुलर कार्पोरेट क्लाइंट, रेगुलर सोसाइटीज की मीटिंग और रेगुलर क्लाइंट के लिए महाबेला रेस्टोरेंट स्पेशल डिस्काउंट का महाआफर भी दे रहा ह।
सौरव कबटियाल की रिपोर्ट



