Under Construction Building Project of Amrapali Dream Valley Project

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ एक मूर्ति के पास आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन साइट पर आज सुबह एक लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं। घायलों की हालत नाजुक है और उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग परियोजना में 26 मंजिला इमारत का निर्माण हो रहा था। परियोजना निर्माण कार्य में तीन हजार से अधिक श्रमिक लगे हुए हैं। रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह को भी कार्य चल रहा था, लेकिन जैसे ही श्रमिक लिफ्ट पर सवार हुए 8वें फ्लोर पर पहुंचे अचानक लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई। जिससे लिफ्ट के अंदर मौजूद चार मजदूरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी।

हादसे की जानकारी मिलते ही नोएडा के सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वार्मा कामगारों के परिजनों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। मृतकों की पहचान बिहार के रहने वाले इस्ताक, अरुण, विपोत मंडल, आरिस के रूप में हुई है। घायलों की पहचान अशुल, अब्दुल, कुलदीप, कैफ और अरबाज के रूप में हुई है।

मृतकों के नाम

  1. इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुरजिला बलरामपुर बिहार उम्र 23 वर्ष
  2. अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका बिहार उम्र 40 वर्ष
  3. विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 45 वर्ष
  4. आरिस खान निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 22 वर्ष

घायल व्यक्तियों के नाम

  1. अली निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र
  2. कुलदीप पाल पुत्र जसरथ पाल निवासी ग्राम दीपकपुर जिला थाना छिबरामऊ कन्नौज उम्र 20 वर्ष
  3. कैफ निवासी गांव अजराना जिला मेरठ
  4. अरबाज अली निवासी गांव सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा
  5. मान अली पुत्र मेहराज अली निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 23 वर्ष

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति जताई संवेदना 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए इस दर्दनाक हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।