खेलो उत्तराखंड बड़ों उत्तराखंड जीतो उत्तराखंड : देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के तृतीय नॉकआउट क्रिकेट प्रीमियर लीग 2022 का का समापन समारोह बीते रविवार को यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स सूरजमल बिहार में आयोजित किया गया। 9 अक्टूबर से शुरू होकर करीब एक महीने से ज्यादा समय तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड मूल की 42 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मार्बल वारियर्स व उत्तराखंड वेटरनस के बीच यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स क्रिकेट स्टेडियम सूरजमल विहार मे खेला गया। जिसमे उत्तराखंड वेटरनस ने टॉस जीतकर पहले मार्बल वारियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मार्बल वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवर 5 विकेट खोकर 184 रन बनाये। जवाब में उत्तराखंड वेटरनस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। इस तरह मार्बल वारियर्स ने 18 रन से मैच जीतकर तृतीय नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 की ट्राफी अपने नाम की।
फाइनल मुकाबले में नीतीश सिंह रावत मैन ऑफ द मैच रहे, जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब विमनन्यू कुमार टीम उत्तराखंड वेटरनस को मिला। इसके अलावा बेस्ट बॉलर का ख़िताब भी उत्तराखंड वेटरनस टीम के योगेश सती को दिया गया।
इससे पहले तीसरे और चौथे स्थान के लिए पहाड़ बॉयस व उत्तराखंड प्रकोष्ठ के बीच यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स क्रिकेट स्टेडियम मे मुकाबला हुआ। जिसमे पहाड़ वॉइस ने उत्तराखंड प्रकोष्ठ को 10 विकेट से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट पर 72 रन बनाये। जवाब में पहाड़ बॉयस की टीम ने मात्र 7 ओवर में बिना विकेट खोये जीत का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष वर्मा रहे।
टूर्नामेंट की विजेता टीम मार्बल वारियर्स को चमचमाती ट्रॉफी के साथ प्रथम पुरस्कार की इनामी राशि रु.1,11,000/- दी गयी। वहीँ उप विजेता रही उत्तराखंड वेटरनस को ट्रॉफी के सतह द्वितीय पुरस्कार की इनामी राशि रु. 71,000/- दी गयी। वहीँ तीसरे स्थान पर रही पहाड़ बॉयस को ट्रॉफी के साथ रु. 21,000/- की राशि भेंट की गयी। इसके साथ ही कई और आकर्षक पुरुस्कार संस्था की ओर से खिलाड़ियों को दिए गए।
इस अवसर पर देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथींग फाउंडेशन दिल्ली के अध्यक्ष अर्जुन कंडारी ने अपनी पूरी टीम व सभी साथियों का सफल आयोजन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। महासचिव दर्शन नेगी, कोषाध्यक्ष अनिल रौथाण, संरक्षक मनवर असवाल, सलाहकार जेएस रावत व पूरी टीम उपस्थित रही। वहीँ मीडिया प्रभारी रजनी ढ़ोडियाल जोशी ने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेबमीडिया का सहयोग हेतु आभार जताया।