ग्रेटर नोएडा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस बार भी ग्रेटर नोएडा के डीपीएस, रॉयन, जेपी इंटरनेशनल, समरविले, ग्रेटर वैली,फादर एग्नल, एपीजे इंटरनेशनल, समसारा सहित ज्यादातर स्कूलों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। डीपीएस ग्रेटर नोएडा के दक्ष वार्ष्णेय ने 99% अंक प्राप्त किए। डीपीएस का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल हुए सभी 289 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 95 फीसदी व उसके अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 24 है, जबकि 90 फीसदी अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 100 है। छात्रा कृतिका श्रीवास्तव ने 98 फीसदी, निष्ठा गुप्ता ने 97.8 फीसदी, देव सोनी ने 97 फीसदी व शिवांगी जोशी ने 97 फीसदी अंक प्राप्त किए। रॉयन इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षाफल भी शत प्रतिशत रहा है। परीक्षा में शामिल हुए सभी 249 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए। इसमें से 66 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त किए है। योग्य अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशत, खुशी कपूर ने 97.8 प्रतिशत, धैर्य आकते ने 97, अनुराग कुमार ने 96.8 प्रतिशत, ध्रुव गर्ग ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं जेपी इंटरनेशनल स्कूल के इस बार कुल 184 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी उत्तीर्ण हो गए। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। निवेदिता शुक्ला ने 94 फीसदी अंकों के साथ स्कूल में प्रथम, एनमराजे ने 93.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरा और वैभव श्रीवास्तव ने 91 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सेक्टर ओमेगा-टू स्थित ग्रेटर वैली का परीक्षा फल भी शतप्रतिशत रहा। नलिन अग्रवाल ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, इंदिका सूरी ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व जतिन दुबे ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। समरविले स्कूल का परीक्षा फल भी शत प्रतिशत रहा। तिशा गोयल ने 97.8, किरन प्रीत कौर ने 96.6, राम्या राना ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किया। अर्सलाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अनन्या त्यागी ने 98%, अनन्या सिंह ने 97.6% और अंकुश कुमार सैनी ने 96.2% अंक प्राप्त किए।