नई दिल्ली : आज उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी कमेटी दिल्ली एनसीआर के 9 संगठनों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दिल्ली स्थानिक आयुक्त कार्यालय में स्थानिक आयुक्त को सन 2017 में उत्तराखण्ड के जिला अधिकारियों को स्मरण पत्र भेजने के लिए एक अनुरोध पत्र सौंपा। उस समय आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण के संबंध में मूल कागजाद सभी जिला अधिकारियों को भेजे गए थे। जिसमें सरकार से पुरजोर मांग को गई है कि सन 2017 के शासकीय आदेश के अनुसार ही दिल्ली एनसीआर के राज्य आन्दोलनकारियों को चिन्हीकारण करने के लिए उत्तराखण्ड शासन कार्य करे।

इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के नौ आन्दोलनकारी संगठनों को मुख्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिनमें उत्तराखण्ड क्रांति दल से आन्दोलनकारी प्रताप शाही, डॉ. बिहारीलाल जलन्धरी, उत्तराखण्ड महासभा से अनिल कुमार पंत, जन मोर्चा से डॉ. एसएन बसलियाल, उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति से मनमोहन शाह, जनता संघर्ष मोर्चा से खुशाल सिंह बिष्ट, पत्रकार संगठन दिल्ली, हिमनद संभ, राज्य लोक मंच सहित, अन्य आन्दोलनकारी संगठनों के सदस्य शामिल हुए। राज्य आन्दोलनकारियों में जिन लोगों ने भागीदारी की उनमें प्रेमा धौनी, उमा जोशी, पुष्पा देवी घुगत्याल, शिव सिंह रावत, मोहनचन्द जोशी, पदम सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

आन्दोलनकारी संगठनों के सदस्यों का मानना है कि सन् 2017 के आदेश के अनुपालन में दिल्ली एनसीआर के आन्दोलनकारियों के जिन मूल पत्रकों को जिला अधिकारियों को भेज गया था दिल्ली में उत्तराखण्ड शासन के स्थानिक आयुक्त उन सभी जिला अधिकारियों को 2017 में भेजे गए पत्रों का संदर्भ लेते हुए स्मरणपत्र भेजें. ताकि जिलों में चिन्हीकरण का कार्य आरम्भ हो सके।