miscreants shot jeweler

नोएडा : नोएडा के सेक्टर 12 स्थित ज्वैलरी शॉप में गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट के दौरान जूलर को गोली मार दी। बाइक सवार बदमाशों ने शॉप में घुसकर पहले दुकान के मालिक के सिर में गोली मारी और फिर लाखों के जेवर लूटकर फरार हो गए। नोएडा सेक्टर-12 के P ब्लॉक मार्केट में कमल ज्वैलर के नाम से एक ज्वैलरी शोरूम है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 12:45 बजे दो मोटरसाइकिल से तीन हथियारबंद बदमाश हेलमेट लगाए शोरूम में पहुंचे और लूटपाट शुरू कर दी। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप के मालिक नरेश पवार पर फायरिंग कर दी। गोली मारने के बाद बदमाश ज्वैलरी से भरा डब्बा लूटकर कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने दुकान के मालिक को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया ।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के विरोध में व्यापारी धरने पर बैठ गए है, उनका कहना है कि नोएडा में कानून व्यवस्था बहुत ही चिन्ताजनक हालत में है और अपराधियो के हौसले बुलन्द हैं।