Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जिसके चलते महिलाओं को सोने के आभूषण पहन कर घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. आज सुबह बीटा-टू कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-टू में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन लूटने का प्रयास किया। बदमाशों द्वारा झपट्टा मारने पर चेन टूटकर सड़क पर गिर गई। महिला द्वारा शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। इस दौरान महिला का नाबालिग बेटा भी साथ में था।
सेक्टर अल्फा-टू के जी ब्लाक में परिवार के साथ रहने वाली पूजा आज सुबह करीब 7 बजे बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए पैदल जा रही थी। जैसे ही वह घर से बाहर निकली, कुछ दूरी पर बने ब्रेकर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से चेन लूटने का प्रयास किया। हालांकि बदमाश चेन अपने साथ नहीं ले जा पाए। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए।
कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। महिला ने लिखित शिकायत नहीं दी है। फिर भी बदमाशों की पहचान कर उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।