नई दिल्ली : दिल्ली के दल्लूपुरा-कल्याणपुरी इलाके से बीते 17 मई को लापता हुयी महिला सरला रावत (45) को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने रविवार को मध्यप्रदेश के गुना ज़िले से सकुशल बरामद कर लिया। बताया गया है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सोमवार को महिला को जिला अदालत में पेश किया गया। उसके बाद महिला के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होने पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

सरला रावत की सकुशल बरामदगी पर उनके पति कुंदन सिंह रावत ने दिल्ली पुलिस (थाना न्यू अशोक नगर) के एसएचओ संजय नेओली एवं उनकी टीम और मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के दिल्ली अध्यक्ष राकेश पाल, वरिष्ठ मीडिया प्रभारी हरीश असवाल, संगठन की महिला सेल ललिता सुहेल व अनिल पंत, हर्ष वर्धन, मीडिया एवं उत्तराखंड के तमाम समाजसेवीयों का आभार व्यक्त किया है।

मूलरूप से उत्तराखंड के मनीला सल्ट अलमोड़ा निवासी सरला रावत के पति कुंदन सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में उनका परिवार बनास काटा  गुजारत में रहता है. उनकी पत्नी सरला पिछले काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ  चल रही थी। हालाँकि उनका उपचार गुजरात के एक अस्पताल में चल रहा था। परन्तु आराम नहीं मिल रहा था। जिसके बाद उन्हें लगा कि लम्बे समय से उनके पैतृक ग्राम देवता की पूजा अर्चना नहीं होने से उनके इष्टदेव नाराज़ होकर सरला को मानसिक तनाव में कर देते हैं। इसलिए इस बार वे अपने पैत्रिक गाँव में पूजा अर्चना करने को लेकर गए थे। लेकिन किसी कारणवस उनके बच्चे नहीं पहुँच पाए, जिसके चलते पूजा अर्चना स्थगित (postponed) करनी पड़ी। जिसका हरजाना उन्हें इस रूप में भुगतना पड़ा। अब वे तुरंत गाँव जाकर पूजा करेंगे।

क्या हुआ था सरला के साथ सुने उसी की जुबानी

सरला रावत ने बताया कि बीती 17 मई को रात 8 बजे वह दिल्ली के दल्लुपुरा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए एक सवारी ऑटो से निकली थी। लेकिन आईटीओ के आस पास उनका मोबाइल सड़क पर गिर गया और वाहन के नीचे आकर चकनाचूर हो गया था। जिसके चलते वह मानसिक तनाव में आ गयी और समय पर रेलवे स्टेशन नहीं पहुँचने के चलते उसकी ट्रेन छूट गई। उनके शूटकेश में आभूषण थे जिस कारण वह और भी घबरा गई। और बस द्वारा गुजरात के लिए निक़ल पड़ी। लेकिन रास्ता और बस की जानकारी नहीं होने के कारण वह ग्वालियर और शिवपूरी वाली बस में बैठ गई। नगदी नहीं होने के कारण उसने शिवपूरी में ATM से कुछ पैसा निकाला और वहीं से वह दूसरी बस से गुना मध्यप्रदेश चली गई। सरला के दिमाग़ में मध्यप्रदेश से वापी गुजरात नज़दीक लग रहा था, और परिजनों के मोबाइल नंबर भी कोई याद नहीं थे। सरला को बस में सवार यात्री ने रात्रि को परेशान देखकर अपने घर ले गया और पूछताछ करने लगा लेकिन सरला की मानसिक तनाव के कारण कुछ बता नहीं पायी। इसीबीच दिल्ली पुलिस की टीम ATM से पैसा निकलने का सीसीटीवी फ़ुटेज को और बस की नंबरप्लेट से पूछते पूछते बड़ी मशक्कत करने के बाद उस स्थान पर पहुंचे जहाँ सरला रुकी हुयी थी। इस तरह दिल्ली पुलिस की टीम सरला को सकुशल परिजन के हवाले करने में सफल हुई।

महिला को सकुशल बरामद करने वाली दिल्ली पुलिस की टीम में थाना न्यू अशोक नगर के SHO संजय नेओली, कांस्टेबल मोन्नु कुमार निर्वाण, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल निलेश कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार शामिल हैं।

हरीश असवाल