Mithun Chakraborty's fans will celebrate his 74th birthday with great pomp

Mithun Chakraborty Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का 16 जून को 74वां जन्मदिन है। अपने समय के मशहूर अभिनेता रहे मिथुन चक्रवर्ती के आज भी देशभर में लाखों करोड़ों फैन है। हर साल उनके फैन्स अलग अलग अंदाज में अपने हीरो का जन्मदिन मनाते हैं। दिल्ली-एनसीआर में मिथुन दा के सबसे बड़े फैंस में एक कुलदीप उर्फ़ मिथुन दा गुरु हैं। जो हर साल मिथुन दा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाते हैं।

इस वर्ष भी मिथुन दा गुरु उर्फ़ कुलदीप अपने सहयोगियों राधा आर्या, राधा रानी, सूर्यभान, ज्योति मेहरा, सुरेंदर कुमार, लीना अखतारा, सिराज मिथुन, काजल रानी, सचिन टाक, ममता बिष्ट, विनोद, अकरम पासा, रंजीता सिंह राजपूत, रचना गुसाईं आदि के साथ अपने स्पेशल ग्रुप ‘मिथुन के दीवाने न.1’, ‘मिथुन दा गुरु न.1’ तथा ‘राधाकृष्ण मिथुनन.1’ के माध्यम से आगामी 23 जून 2024 को SSS स्टूडियो, नजदीक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन, लक्ष्मी नगर, दिल्ली में दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन धूमधाम से मनाने जा रहे हैं। मिथुन दा बर्थ सेलिब्रेशन सीजन 4 में केक सेरेमनी के अलावा उन्ही के गानों पर डांस परफॉरमेंस का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय दरमोड़ा, पीआर फिल्म के प्रेम सिंह एवं आरपी भट्ट, एसएन फिल्म के सोहन उनियाल, कुलदीप भंडारी, सुमित नेगी, गणेश नेगी, आनंद पांडेय, उदय ममगाई राठी, संजय चौहान, मंजू रतूड़ी, रोशनी चमोली, मीडिया क्षेत्र से सुनील नेगी, सत्येन्द्र नेगी, द्वारका चमोली, रमेश चंद आदि का विशेष सहयोग रहेगा।

मिथुन चक्रवर्ती के बारे में

डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को कलकत्ता में हुआ था। बीएससी की पढ़ाई के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे से ग्रेजुएशन किया। मिथुन चक्रवर्ती की असल कहानी भी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं है। उन्होंने अपनी जिन्दगी में काफी स्ट्रगल किया। मिथुन ने एक बार अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए कहा था कि ‘ये स्ट्रगल ऐसा था कि समझ लीजिए मैं फुटपाथ से आया हूं, सचमुच मैं फुटपाथ से आया हूं। मुंबई में, मैंने कई दिन बिताए हैं, जहां मैं कभी फाइव गार्डन्स में सोया, तो कभी किसी के हॉस्टल के सामने भी सोया हूं। एक समय ऐसा भी आया जब मिथुन दा पढ़ाई के बाद नक्सलियों के ग्रुप से जुड़कर नक्सली बन गए थे।

बॉलीवुड में मिथुन का कोई गॉडफादर नहीं रहा। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक्टिंग के दम पर फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई। मिथुन उन चंद कलाकारों में से है जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1976 में फिल्म मृगया से बॉलीवुड में इंट्री की। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने सबको प्रभावित किया। इसके लिए उनको बेस्ट एक्टर का राष्टीय पुरस्कार मिला। मिथुन की जिंदगी में सुनहरा पल तब आया, जब उन्हें 1982 में फिल्म डिस्को डांसर फिल्म मिली। इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की थी। एक नॉन डांसर होने के बावजूद भी मिथुन ने काफी बढ़िया परफॉर्मेंस दी और उनका डांस स्टेप देशभर में फेमस हो गया। उसके बाद साल 1985 में आई उनकी फिल्म ‘प्यार झुकता नहीं’ दर्शकों के दिलों पर छा गई।

मिथुन चक्रवर्ती के परिवार के बारे में बताएं तो अपने जमाने की जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस योगिता बाली से उन्होंने शादी की। मिथुन के तीन बेटे और एक बेटी है।