noida-nmrc-mobile-app

नोएडा:  नोएडा- ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो शुरू करने के बाद आज नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन(एनएमआरसी) ने एक्वा लाइन मेट्रो में सफ़र करने वाले यात्रियों को मोबाइल एप के रूप में हाईटेक तोहफा दिया है। जिसके बाद अब यात्रियों को स्मार्ट कार्ड या  टोकन की जरूरत नही पड़ेगी। यात्री इस एप के द्वारा स्मार्ट फोन से ही टिकट बुक करा सकते हैं।

बुधवार को नोएडा के सेक्टर 27 स्थित फॉर्च्यून होटल में एनएमआरसी के चेयरमैन आलोक टंडन ने मोबाइल एप लॉन्च किया। इस मोबाइल एप के जरिए कहीं से भी और कभी भी टिकट बुक किया जा सकेगा। इसका प्रयोग बहुत सरल है. मोबाइल एप में आए बार कोड को एएफसी गेट की स्क्रीन पर टच करना होगा। जिससे गेट खुल जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से लोगों का स्टेशन पर अधिक समय नहीं लगेगा। इस तरह की सुविधा डीएमआरसी ने भी शुरू नहीं की है।

इस एप के जरिए टिकट बुक करने के 30 मिनट में यात्री को मेट्रो में सफर शुरू करना होगा। इस क्यूआर कोड की वैधता अवधि 1.30 घण्टे होगी। अगर आप 1.30 घण्टे के बाद मैट्रो स्टेशन पहुँचे तो यह टिकट कैंसिल हो जाएगी।

हालांकि इस शुरुआती ऐप में अभी तमाम तरह की दिक्कते हैं जैसे ऐप को हर बार शुरू करने के लिए लॉग इन करना होगा। इसके अलावा इसमें वॉलेट की सुविधा नहीं है। पेमेंट के लिए हर बार आपको डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का नम्बर व पार्सवड देना होगा।

एनएमआरसी के चेयरमैन आलोक टंडन ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने पर जोर दिया जा रहा है ताकि उनका समय बच सके। इसी लेकर आज मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस मोबाइल एप का नाम NMRC Tickets” रखा गया है। इसके बाद किसी भी यात्री को टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नही पड़ेगी।