corona-cases-in-india

Coronavirus in India : कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब डराने लगे हैं। बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में पहली बार एक ही दिन में 90,000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देशभर में रिकॉर्ड 90,632 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,13,811 हो गई है। जबकि 1065 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई है, जिसके बाद अब तक कुल मृतकों की संख्या 70,626 हो चुकी है।

इसके अलावा अब तक 31 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी भी 8,62,320  मरीजों का इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर यह होम आइसोलेशन में हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में रिकवरी रेट बढ़ोतरी के साथ 77.32 प्रतिशत पर पहुंच गया है।