Girl killed by hitting iron rod for refusing marriage

Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यहाँ आये दिन महिलाओं की दिल दहला देने वाली हत्याकांड की खबरें सुनने को मिलती रहती है। आज फिर एक ऐसी ही एक दिलदहला देने वाली घटना दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र से सामने आई है। जहां एक 28 वर्षीय युवक ने लोहे की रॉड से हमला कर एक 22 साल की लड़की को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि युवती ने शादी से इंकार कर दिया इस बात से नाराज होकर युवक ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। दिल्ली के मालवीय नगर में दिनदहाड़े हुए इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही पार्क पहुंची पुलिस ने खून से लथपड पडे शव को एक बेंच के नीचे से बरामद कर लिया है। मृतका की पहचान नरगिश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया है।

डीसीपी साउथ, दिल्ली चंदन चौधरी ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12.08 बजे कॉल मिली थी कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ऑरबिंदो कॉलेज के पास विजय मंडल पार्क में एक युवक एक लड़की की हत्या करके भाग गया है। कॉल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्क में एक बेंच के नीचे युवती का शव मिला। उसके सिर से खून बह रहा था। शव के आसपास भी खून पड़ा हुआ था। जबकि, बगल में एक लोहे की रॉड मिली। घटना पार्क के अंदर की है। मृतक दिल्ली विश्वविद्यालय में एक कॉलेज की छात्रा है। वह अपनी सहेली के साथ पार्क में आई थी। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं और उसके शव के पास एक रॉड भी मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है। जबकि पीडिता उसकी मौसेरी बहन थी।

डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतिका नरगिश अपने परिवार के साथ संगम विहार इलाके में रहती थी और इसी साल नरगिश ने कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की थी। और वह मालवीय नगर इलाके से स्टेनो की कोचिंग कर रही थी। उन्होने बताया कि नरगिश अपनी सहेली के साथ शुक्रवार को पार्क में आई थी। पूरा मामला मूल रूप से प्रेम प्रसंग और शादी से इनकार का है। पीड़िता (22 साल) और आरोपी (28 साल) मौसेरा भाई-बहन हैं। आरोपी की पहचान इरफान के रूप में हुई है।

आरोपी बेरोज़गार था इसलिए नरगिस व उसके परिजनों ने 6 महीने पहले शादी करने से इन्कार किया था। इरफान संगम विहार के के-२ ब्लाक में रहता है, नरगिस भी यहीं की निवासी थी। नरगिस ने इरफान को मोबाइल व व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया था। इससे वह बहुत ज्यादा परेशान हो गया। वह नरगिस से शादी करने के लिए फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी करने लगा। नौकरी मिलने के बावजूद नरगिस ने उससे शादी करने से मना कर दिया।

ऐसे में उसने नरगिस की हत्या की साजिश रच ली। वह रॉड लेकर घूमने लगा। आरोपी मालवीय नगर में नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह नरगिस उसे पार्क के पास मिल गई। इरफान उसे बात करने के लिए पार्क में ले गया। यहां पर भी नरगिस ने शादी करने से इन्कार दिया। इस पर इरफान ने रॉड से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। जिससे नरगिस की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी इरफान ने घटना को अंजाम देने के कुछ ही देर बाद थाने पहुंचा और वहां उसने पुलिस कर्मियो को मुझे लॉकअप में डाल दो और फिर आप बीती बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली में 24 घंटे में यह दूसरी वारदात है। इससे पहले बृहस्पतिवार को डाबड़ी में रेनू नामक महिला की हत्या की गई थी। रेनू के दोस्त आशीष ने हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी और महिला एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे।