jee-main-neet-exam

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज NEET और JEE Main, JEE एडवांस 2020  की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके साथ ही NEET और JEE परीक्षाओं के लिए नई तारीख़ों का ऐलान किया गया है। इन दोनों ही परीक्षाओं को अब सितंबर में आयोजित किया जाएगा। संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। JEE मेन की परीक्षा अब 1-6 सितंबर, 2020 के बीच जबकि JEE एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को होगी। इसी तरह NEET परीक्षा 13 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने JEE और NEET परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है।