शिक्षा से शिखर तक एनजीओ एवं रोटरी क्लब वैशाली द्वारा आज 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। देश की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश होने पर आज झंडारोहण के पश्चात देशभक्ति के गीतों से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर उमा गुप्ता द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस, कोरोना से बचाव, स्वच्छता तथा जीवन मे शिक्षा का महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया गया। साथ ही नई दिशा व दशा तय करने के लिए निरन्तर दृढ़ संकल्पित संस्था “शिक्षा से शिखर तक” के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर रोटरी क्लब वैशाली की टीम द्वारा कार्यक्रम के बाद सभी बच्चो को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही सीमा पंवार द्धारा बहुत कम वक्त मे बच्चों को बेहतरीन तरीके से तैयार कर मंच प्रदान करके निरन्तर उनके होसलों को नई उड़ान दी है।
इस अवसर पर रजनी जोशी, उमा गुप्ता, संजय अग्रवाल, सीमा पंवार, नीतू कुंडलिया, अनुपमा अग्रवाल, सुनिश, श्रद्धा तिवारी, पीयूष, वीरेंद्र रैना, उषा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।